महाविद्यालय संस्कृत शास्त्रों में निहित ज्ञान-विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इसलिए महाविद्यालय आदर्श नामक वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करता है। शोध पत्रिका में विद्वान प्राध्यापक अपने शोध पत्र प्रकाशन के लिए भेजते हैं। इस पत्रिका में विद्वानों द्वारा चयनित शोध लेख प्रकाशित किए जाते हैं।
हम संस्कृत अध्ययन के क्षेत्र में शोधकर्ताओं को एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम वेद, वैदिक साहित्य, दर्शन, संस्कृत काव्यशास्त्र, संस्कृत साहित्य, संस्कृत व्याकरण, महाकाव्य, पुराण, ज्योतिष, तुलनात्मक साहित्य, अंतःविषय और प्राच्य अध्ययन जैसे सभी क्षेत्रों सहित संस्कृत अध्ययन से संबंधित पत्रों का स्वागत करते हैं। हम प्राचीन भारतीय विज्ञान और दर्शन से संबंधित पत्रों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
हम प्रकाशन के लिए प्रामाणिक, विद्वत्तापूर्ण और अप्रकाशित शोध पत्र आमंत्रित करते हैं। प्रकाशन के लिए प्रस्तुत शोध पत्रों का पत्रिका के रेफरी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा और केवल उन्हीं को प्रकाशित किया जाएगा जिन पर अनुकूल टिप्पणियाँ प्राप्त होंगी और लेखक को सूचित किया जाएगा।
आईएसएसएन: 2230-7427 © श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखंड)
