श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में तकनीकी प्रशिक्षण का आज छठे दिन समापन हुआ

श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में 27/01/2025 से सामान्य तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त  6 दिवसीय कार्यशाला का  आज समापन  हुआ । उक्त कार्यशाला के  आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की जानकारी देना रहा है, कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक शुक्ला ने  किया उन्होने बताया कि आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा को अधिक महत्व दिया गया है, इसलिए कार्यशाला के अंतर्गत छात्र छात्राओं को गूगल फॉर्म, यूट्यूब चैनल और गूगल ड्राइव बनाना बताया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक श्री शिवदेव आर्य ने बताया तकनीकी शिक्षा छात्र/छात्राओं के लिए वर्तमान समय में बहुत आवश्यक है। प्रभारी प्राचार्य डा० वी० के० सिंहदेव ने बताया वर्तमान युग आधुनिक युग है। इसमें तकनीकी शिक्षा प्रत्येक छात्र/छात्राओ के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा० निरंजन मिश्र डा0 मन्जु पटेल, डा0 रविन्द्र कुमार डा0 आश्मिा श्रवण डा० आलोक सेमवाल, डा० अंकुर कुमार, डा० सुमंत कुमार सिंह, श्री विवेक शुक्ला,  श्री मनोज कुमार गिरि, श्री अतुल मैखुरी, श्रीमती स्वाति शमी, श्री आदित्य प्रकाश सुतार डा० परमेश, श्री नरेश भट्ट उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *