श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय को मिला ‘ए’ ग्रेड

हरिद्वार । श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की आई. क्यू. ए. सी. द्वारा ए ग्रेड प्रदान किया गया है। भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों में स्थित आदर्श संस्कृत महाविद्यालयों के लिए नई आदर्श संस्कृत महाविद्यालय नियमावली 2022 प्रभावी हुई है। जिसमें यह प्रावधान है कि सम्पूर्ण देश में स्थित संस्कृत महाविद्यालयों के शैक्षणिक स्तर का निर्धारण किया जाएगा। विगत दिनों केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों से प्रेषित एस.एस. आर. आदि का अवलोकन कर एक उच्च निरीक्षण दल महाविद्यालय में प्रेषित किया था। निरीक्षण दल ने महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक आदि समस्त व्यवस्थाओं एवं क्रियाकलापों का भौतिक निरीक्षण किया। जिसके आधार पर महाविद्यालय ने ए ग्रेड प्राप्त किया है। ग्रेडिंग की समस्त प्रक्रिया नैक निरीक्षण के समान थी ।

          महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. के. सिंहदेव ने बताया कि महाविद्यालय को प्राप्त ए ग्रेड महाविद्यालय की शैक्षणिक एंव प्रशासनिक स्थिति की उत्तम स्थिति को प्रदर्शित करता है। ए ग्रेड मिलने से महाविद्यालय केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से महाविद्यालय के विकास हेतु अधिकतम राशि प्राप्त कर पायेगा। देश में स्थित 26 आदर्श संस्कृत महाविद्यालयों में से केवल पाँच महाविद्यालयों को ही ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर मैं महाविद्यालय की आई. क्यू. ए. सी. के निदेशक डॉ. रवीन्द्र कुमार सह निदेशक डॉ. आशिमा श्रवण एवं अन्य समस्त महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूँ। जिनके अहर्निश प्रयत्नों से महाविद्यालय ए ग्रेड प्राप्त कर पाया है। हम सब मिलकर निरन्तर महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करेंगे, जिससे संस्कृत के अध्येता छात्रों को एक नयी दिशा मिल सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *