श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में किया गया विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार नगर में स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में आज विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता की, जिसमें 36 यूनिट का रक्तदान महाविद्यालय की तरफ से किया गया। उक्त रक्तदान शिविर मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर बी के सिंह देव जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक सामाजिक साहसिक कार्य है, आपके रक्तदान करने से किसी को जीवनदान दिया जा सकता है एवं उसे समाज के प्रति आपका दायित्व भी निर्वहन होगा। इस महान कार्य के कार्य के लिए उन्होंने मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार का भी आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और छात्रों से भी अनुरोध किया कि वह भविष्य में भी इस तरह की मानवीय एवं सामाजिक कार्य करने हेतु अपना सहयोग देते रहेंगे।

उक्त रक्तदान शिविर के संयोजक श्री विवेक शुक्ला ने मैं बताया कि रक्तदान करने से व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति में परिवर्तन आता है तथा निस्वार्थ रूप से समाजसेवा करने की प्रेरणा मिलती है। तथा मां गंगे ब्लड सेंटर से श्री संदीप गोस्वामी जी, कार्तिक, एन एस नेगी, शमशेर, आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. के. सिंहदेव, डॉ. निरञ्जन मिश्र, डॉ. मञ्जु पटेल, डॉ. अङ्कुर कुमार आर्य, श्री शिवदेव आर्य, श्री आदित्य प्रकाश, डॉ. प्रमेश कुमार बिजल्वाण, डॉ. आलोक कुमार सेमवाल, डॉ. सुमन्त कुमार सिंह, श्री नरेश भट्ट, श्री अतुल मैखुरी आदि छात्र व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *