संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार में छात्रों के उन्नयन हेतु सञ्चालित दीक्षारम्भ एवं संस्कृत-सप्ताह कार्यक्रम
हरिद्वार। आज दिनाङ्क 07/08/2025 को श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार में दीक्षारम्भ एवं संस्कृत सप्ताहकार्यक्रम मनाया गया। ये दोनों कार्यक्रम अलग-अलग सत्रों में सञ्चाल्यमान है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्रजेन्द्र कुमार सिंददेव ने छात्र-छात्रों को संस्कृतगान के साथ संस्कृत भाषा को सरल बताते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की। महाविद्यालय की हिन्दी प्राध्यापिका डॉ. मञ्जु पटेल ने “राष्ट्र भाषा हिन्दी की महत्ता” विषय पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को हिन्दी के इतिहास के साथ साथ वर्णोच्चारण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि –
भाषा से समृद्धि होती, विचारों से अभिव्यक्ति।
गर जो हम स्तर भूलें तो होती है बेइज़्ज़ती॥
इसके बाद संस्कृतसप्ताह कार्यक्रमान्तर्गत श्री नरेश भट्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को संस्कृत भाषा में दक्षता हेतु सम्भाषण सिखाया, जिससे छात्र संस्कृत में संवाद कर सकें। साथ ही साथ डॉ. आलोक सेमवाल ने जीवन को उन्नतपथ पर ले जाने हेतु छात्रों को श्रीमद्भगवद्गीता के द्वितीय अध्याय का पाठ करवाया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुमन्त कुमार सिंह तथा सञ्चालन श्री आदित्य प्रकाश सुतार ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की आधुनिक विषय विभाग प्रमुख डॉ. आशिमा श्रवण, डॉ. आलोक सेमवाल, डॉ. अङ्कुर कुमार आर्य, डॉ. प्रमेश कुमार बिजल्वाण, डॉ. अंकुल कर्णवाल, श्री एम. नरेश भट्ट, श्री विवेक शुक्ला, योग प्रशिक्षक श्री मनोज कुमार गिरि एवं श्री अतुल मैखुरी सहित महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
