श्रीभगवानदास आदर्श संकृत महाविद्यालय हरिद्वार के नये अध्यक्ष प्रो. विजयकुमार सी.जी. के प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत

आज दिनांक 17/09/2025 को श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार में नव नियुक्त प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन के पूर्व कुलपति प्रो. विजयकुमार सी.जी. के प्रथम आगमन पर महाविद्यालय में उनका स्वागत एवं अभिनन्दन हुआ। प्रो. कुमार इससे पूर्व अनेक संस्थाओं में शैक्षणिक स्तर पर उच्चशिक्षा हेतु विविध सराहनीय कार्य किया है। उनके आगमन के समय प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्रजेन्द्रकुमार सिंहदेव सहित सभी प्राध्यापक, छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित होकर एक साथ स्वागत किये तथा वेदपाठी छात्रों ने सस्वर मन्त्रोच्चारण कर उनका अभिवादन किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उन्हें माल्यार्पण कर उनका सत्कार किया। तत्पश्चात् उन्होंने सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से परिचित हुए एवं छात्रों से भी अत्यन्त सरल भाव से वार्तालाप करने के साथ साथ प्रार्थना के समय उपस्थित होकर महाविद्यालय को एक नचीन ऊर्जा प्रदान की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. निरञ्जन मिश्र, डॉ मञ्जु पटेल, व्याकरण विभागाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र कुमार, आधुनिक भाषा प्रमुख डॉ. आशिमा श्रवण, डॉ. आलोक सेमवाल, डॉ. अड्‌कुर कुमार, श्री शिवदेव आर्य, श्री आदित्य प्रकाश सुतार, डॉ. सुमन्त कुमार सिंह, श्रीनरेश भट्ट, श्रीविवेक शुक्ल, डॉ. अंकुल कर्णवाल, योग प्रशिक्षक श्रीमनोज कुमार गिरि एवं श्री अतुल मैखुरी सहित महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *